कन्नौज, मई 13 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर हमीरपुर गांव में अपने मामा के घर रह रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके मामा देर रात उसे लेकर सौ शैय्या अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर हमीरपुर निवासी आनंद यादव ने बताया कि उसकी भांजी मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना अंतर्गत विशुनपुरा निवासी प्रियांशी (16) पुत्री राजीव यादव काफी समय से उसके घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार की सुबह वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने चले गए। घर पर भाजी प्रांशी ही रह गई थी। देर शाम जब वह वापस लौटे तो देखा कि वह बरामदे में छत के कुंडे से फांसी के फंदे पर लटकी थी। यह नजारा देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे नीचे उतर कर ऑटो से सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ...