हाजीपुर, अगस्त 18 -- वैशाली । संवाद सूत्र वैशाली जिले के सलेमपुर गांव निवासी ज्योति कुमारी की मौत मुजफ्फरपुर में करंट लगने से हो गई। ज्योति जन्माष्टमी के अवसर पर अपने मामा के घर गई थी। मुजफ्फरपुर के शिवपुरी में रविवार की सुबह करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह कपड़ा सुखाने के लिए पसारने गई थी, इसी दौरान पोल से उतरे करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान वैशाली प्रखंड के सलेमपुर गांव निवासी मुकेश साहनी एवं रेखा देवी की 15 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार ज्योति इन दिनों अपने मामा के घर मुजफ्फरपुर में गई हुई थी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के शिवपुरी में रविवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई। वह रविवार की सुबह करीब 8 बजे कपड़ा सुखा...