देवरिया, फरवरी 3 -- यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा के घर आई एक 6 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने रेप किया। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। सूचना पर एसपी विक्रांत वीर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर केस दर्ज करने का निर्देश दिया है। उधर आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव एक महिला अपनी 6 वर्षीय बच्ची के साथ मायके आई है। पड़ोस के 53 साल के व्यक्ति शनिवार को उनकी बच्ची को खेलने के बहाने ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। दूसरे दिन रविवार भी आरोपी बच्ची को उठा ले गया और उसके साथ रेप किया। घटना की जानकारी होने पर बच्ची की मां ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत मिलते ही हरकत ...