रामपुर, नवम्बर 17 -- मसवासी। मामा के घर आई युवती सोने-चांदी के जेवर और नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्वार कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी युवती मसवासी चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी अपने मामा के घर आई थी। बताते हैं कि सोमवार की दोपहर परिजनों की गैरमौजूदगी में युवती कमरे के भीतर अलमारी से कई तोला सोना और चांदी के जेवर सहित पंद्रह हजार रुपये की नगदी समेट कर बाइक से अपने प्रेमी संग फरार हो गई। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...