उरई, दिसम्बर 8 -- कोंच। मामा के घर आई किशोरी लापता हो गई। किशोरी की काफी खोजबीन करने पर न मिलने से आहत परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। कोंच में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में मामा के घर आई 17 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। परिजनों के अनुसार, किशोरी रविवार देर रात 11 बजे लापता हो गई। परिजनों ने रात भर व अगले दिन आसपास के इलाकों, रिश्तेदारी, परिचितों और संभावित स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। लापता होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने कोंच कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर सौंपकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने आशंका जताई है कि किशोरी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है या किसी ने उसे बहला-फुसलाकर ले जाने का प्रयास किया हो। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज...