महाराजगंज, मई 29 -- परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने आई किशोरी बगल गांव के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी। जब इसकी जानकारी उसके मां को हुई तो उसने तलाश शुरू कर दी। अगले दिन सुबह पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ चली गई है। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपनी मां के साथ बीते 21 मई को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने आई थी। उसी रात वह अचानक लापता हो गई। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक अजीत चौरसिया के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...