भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे युवक की ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे की है। मृतक मानव अंबष्ठा (44) बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर के रहने वाले हैं। वे पत्नी के साथ ट्रेन से पटना जाने वाले थे। पैर फिसलने से वे नीचे गिर पड़े। कमर सहित शरीर के अन्य पार्ट की हड्डी टूट गई और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर मृतक के चाचा संदीप कुमार ने मायागंज में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है। परिजनों ने बताया कि मानव एक मोबाइल कंपनी में एरिया सेल्समैन मैनेजर के पोस्ट पर पूर्णिय...