बांदा, मई 3 -- बांदा। संवाददाता मामा की शुद्धि में जाने के लिए मिले पैसों की युवक शराब पी गया। इसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खेत से पत्नी घर लौटी, तब उसे पति फंदे से लटका मिला। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव कनवारा के मजरा ब्रह्माडेरा निवासी 40 वर्षीय शिवबदन ने शुक्रवार दोपहर घर में कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी के सहारे दुपट्टे का फंदा बना फांसी लगा ली। काफी देर पत्नी शिवरतिया ने बाद खेत से लकड़ी काटकर घर पहुंची। उसके घर के दरवाजे बंद मिले। बच्चे घर के बाद खेल रहे थे। उसने कुंडी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। वह दीवार फांदकर अंदर पहुंची। कमरे में पति को फंदे से लटकता देख चीख पड़ी। हल्ला-गुहार मचने पर आसपास के लोग जुट गए। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। म...