कौशाम्बी, जून 11 -- कोखराज थाना के समीप टूरिस्ट बस में गुजरात के जीरा व्यापारी के साथ हुई लूट के कोशिश की घटना का खुलासा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुजरात से ही कारोबारी की रेकी हुई थी। मामा की रेकी पर भांजे ने अपने साथी के साथ घटना अंजाम दी थी। बैग की चेन खुलने पर बदमाश रुपया ले जाने में सफल नहीं हो सके थे। पुलिस ने पकडे़ गए दोनों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है। एसपी राजेश सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 15 मई की रात को गुजरात के पाटन जिले के कोनकेर निवासी भावेश कुमार बरोट प्रयागराज से कलेक्शन करके टूरिस्ट बस में सवार होकर कानपुर जा रहे थे। भावेश कुमार जीरा व्यापारी हैं। कोखराज थाना के समीप एक ढाबा के सामने खड़ी टूरिस्ट बस में सवार दो युवकों ने भावेश कुमार का बैग छीनकर भाग निकले थे। बैग की चेन खुलने पर उसमें से प...