वाराणसी, जुलाई 25 -- रूपनपुर नटूई का था युवक, पंचनामा कराकर शव ले गए परिजन पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा से बाहर निकलवाया शव सारनाथ। सरायमोहना घाट पर मामा की अंत्येष्टि में आया युवक नहाते समय डूब गया। सारनाथ पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव गंगा से निकलवाया। चौकी प्रभारी अनुज कुमार शुक्ला ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, इसलिए पंचनामा के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। महेशपुर (लहरतारा) निवासी 65 वर्षीय पेंटर मुन्ना राजभर बरईपुर में मकान बना कर रहते थे। काफी दिनों से बीमार थे। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। वह रूपनपुर नटूई (पंचक्रोशी) निवासी 24 वर्षीय प्रद्युम्न राजभर (24) के मामा थे। सरायमोहाना घाट पर अंत्येष्टि के बाद स्नान करते समय प्रद्युम्न डूब गया। उसकी मौत हो गई। प्रद्युम्न की शादी नहीं हुई थी। वह पांच भाइयों म...