अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में दिनदहाड़े टप्पेबाज ने एक व्यक्ति को शिकार बना लिया। पहले उसने मामा कहकर पैर छुए। फिर उनके जैसी अंगूठी अपनी बहन के लिए बनवाने की बात कहकर अंगूठी उतरवा ली। इसके बाद रफूचक्कर हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एकता नगर निवासी नाहर सिंह के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे वे अपनी दवाई लेने के लिए स्वर्ण जयंती नगर में गए थे। दवा लेकर लौटने के दौरान शेर-ए-पंजाब रेस्टोरेंट के पास पीछे से एक बाइक सवार लड़का उनके स्कूटर के बराबर में आया। उसने मामा कहकर नमस्ते की। इस पर नाहर ने स्कूटर रोक दिया। युवक ने पैर छुए। कहा कि आपके पड़ोस में मास्टर जी रहते हैं, जो मेरे मामा लगते हैं। मुझे अपनी बहन की रिंग सेरेमनी करनी है। उसके लिए अच्छा अंगूठी बनवानी है। नाहर की अ...