रांची, जुलाई 16 -- खूंटी, संवाददाता। नालसा नई दिल्ली एवं सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति (एमसीपीसी) के निर्देशानुसार तथा झालसा रांची के तत्वावधान में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक संचालित हो रहे 90 दिवसीय राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को नगर भवन में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार ने की। डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने जानकारी दी कि इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों को मध्यस्थता के जरिये सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे उपयुक्त मामलों की पहचान कर उन्हें अभियान में शामिल करें। प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि मध्यस्थता प्रक्रिया...