भदोही, फरवरी 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही हुई तो कार्रवाई होना तय है। संपूर्ण समाधान दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। ऐसे में विभागीय अधिकारी निर्धारित समय सीमा में मामलों का निस्तारण कराएं। भूमि विवाद है तो पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें। यह निर्देश शनिवार को तहसील सभागार ज्ञानपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम विशाल सिंह एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक से संयुक्त रूप से दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 122 मामले आए जिसमें 18 का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों को प्राथमिकता से निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दी गई। ज्ञानपुर तहसील में कुल 38 मामले आए जिसमें सात का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। जबकि शेष 31 मामलों क...