मुजफ्फरपुर, मार्च 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राजस्व पर्षद, बिहार के अध्यक्ष केके पाठक ने जिले में सर्टिफिकेट केस के निष्पादन तथा राजस्व वसूली की समीक्षा सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में की। उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को सरकारी प्रावधान एवं प्रक्रिया के तहत नोटिस निर्गत करते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाने को कहा। अध्यक्ष ने नीलाम पत्र पदाधिकारियों को मामले की सुनवाई के दौरान प्राकृतिक न्याय सिद्धांत का पालन करते हुए निष्पादन करने को कहा। इस सिद्धांत के अनुपालन हेतु अधिकारियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत दोनों पक्षों की सुनवाई करने को कहा। अधिकारियों को विहित प्रक्रिया के तहत नोटिस निर्गत करने तथा तामिला कराने संबंधी दिशा निर्देश के पालन का निर्देश दिया। इसके अलावा नीलाम पत्र के मामलों के निष्पादन में तेजी लान...