गोड्डा, फरवरी 28 -- गोड्डा। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में आगामी 08 मार्च 2025 को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसकी सफलता को लेकर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार पवन की अध्यक्षता में एडीजे प्रथम कार्यालय कक्ष में न्यायिक पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ- अलग अलग बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अधिक से अधिक मामले के निष्पादन को लेकर सकारात्मक पहल करने का निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में शामिल बिजली, वन विभाग, मापतौल, एक्साइज, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य कार्यपालक दंडाधिकारी के न्यायालय में लंबित मामले के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों व अधिवक्ता संघ के साथ बैठक की गई। इस दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष...