औरंगाबाद, अक्टूबर 30 -- बैंक ऋण से संबंधित मामलों में रिजर्व बैंक से जारी निर्देशों का बैंक पदाधिकारी अनुपालन करें। आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय और दाउदनगर अनुमंडल न्यायालय में प्रस्तावित है। यह लोक अदालत इस साल का आखिरी लोक अदालत होगा। गुरुवार को औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज कुमार ने बैंक ऋण से संबंधित मामलों के निस्तारण हेतु कई निर्देश दिए। पीएनबी के औरंगाबाद मंडल प्रमुख, अग्रणी बैंक प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, बिहार ग्रामीण बैंक के साथ साथ जिले के प्रमुख बैंक के पदाधिकारियों ने इसमें भाग लिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बैंकिंग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश ...