मुंगेर, जुलाई 22 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सोमवार, सोमवार 21 जुलाई को संग्रहालय सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति और लंबित मामलों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने विभिन्न मामलों के निष्पादन की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताते हुए सभी वरीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण, लॉगबुक जांच तथा अद्यतन रिपोर्ट के साथ आगामी समीक्षा बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को चेताया हुए कहा कि, कार्यालयों के लॉगबुक की नियमित जांच करें और विभागीय कार्यों की गंभीरता से समीक्षा करें। बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह एवं सिविल सर्जन सहि...