मुंगेर, जून 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव सह रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) का यूजर आईडी और पासवर्ड सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर प्रयोग के लिए एक्टिवेट कर दिया गया है। अब वे जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत कर सकते हैं। उपरोक्त बातों की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इसके लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और उन्हें जन्म मृत्यु के रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बीडीओ ने बताया कि बिहार सहित जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ संस्थागत प्रसव के मामलों में अच्छी खासी वृद्धि हुई है और अधिकांश मामलों में संस्थागत प्रसव ही हो रहा है। ऐसे में पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि यदि ...