संतकबीरनगर, जून 12 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य, जनक नंदिनी ने बुधवार को मेंहदावल तहसील सभागार में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में कई महिलाओं की समस्याएं सुनीं उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का निस्तारण जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी मामलों का समयबद्ध निस्तारण करें और शिकायतकर्ताओं को पूरी जानकारी दें। जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं के पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, उत्पीड़न, भरण-पोषण और सरकारी योजनाओं के लाभ न मिलने जैसी विभिन्न समस्याओं को ध्यान से सुना। जनक नंदिनी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का समाधान करें। इस दौरान कुल 13 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे मौके पर पांच शिकायतों क...