छपरा, अप्रैल 28 -- त्वरित गति से कांडों का निष्पादन करने वाले 18 पुलिस पदाधिकारियों को किया गया पुरस्कृत जिले के दरियापुर, मढ़ौरा, इसुआपुर, सोनपुर थाना आदि थाने के पदाधिकारी शामिल छपरा/मढौरा , हमारे संवाददाता/ एक संवाददाता। सारण जिलें में माह मार्च-2025 में 2 या 2 से कम कांडों का निष्पादन करने वाले कुल-98 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है । दरियापुर थाना-6, मढ़ौरा थाना-3, पानापुर-1, इसुआपुर थाना-7, सोनपुर थाना-4, हरिहरनाथ थाना-2, भगवानबाजार थाना-2, नयागाँव थाना-2, दिघवारा थाना-5, मशरख-1, परसा थाना-3, डेरनी थाना-1, अकीलपुर थाना-1, मकेर थाना-4, तरैया थाना-1. एएलटीएफ मढ़ौरा-2, गौरा थाना-3, गरखा थाना-2, डोरीगंज थाना-01, अवतारनगर थाना-03, मांझी थाना-01, एकमा थाना-4, दाउदपुर थाना-6, जनताबाजार थाना-4, रसूलपुर थाना-1, मुफ्फसिल था...