कोडरमा, नवम्बर 20 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। करीब एक माह पहले मामला दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए एक पीड़िता ने कोडरमा एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में मधु देवी (35 वर्ष), पति आकाश कुमार सिंह, निवासी - मरचोई, टोला गोनारडीह ने बताया कि वह मरचोई मोड़ के पास स्थित मनोज चौधरी की हार्डवेयर दुकान में चापाकल का सामान खरीदने गई थीं। इसी दौरान दुकानदार मनोज चौधरी, पिता स्व. श्याम चौधरी, निवासी समलडीह, उन्हें यह कहते हुए गोदाम ले गया कि सामान वहीं रखा है। पीड़िता का आरोप है कि गोदाम में उसके साथ छेड़छाड़, दुर्व्यवहार की कोशिश की गई। इस घटना के बाद उसने 19 सितंबर को थाने में आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है। कार्रवाई में विलंब को लेकर पीड़िता ने अब एसपी को आवेदन सौंपकर...