जहानाबाद, जुलाई 10 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ब्रजेश कुमार ने जहानाबाद विधिक सेवक प्राधिकार के सभी मध्यस्थ अधिवक्ता के साथ बैठक की। बैठक में नालसा के तत्वाधान में 90 दिनों तक चलने वाले अभियान मिडिएशन फॉर नेशन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। एक जुलाई से 31 जुलाई तक इसकी प्रथम अवधि चलनी है। जिला जज ने सभी प्रशिक्षित मध्यस्थ को मामले को सुलह समझौता के आधार पर निष्पादन कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष सह प्रशिक्षित मध्यस्थ गिरजानंद प्रसाद, उमेश शंकर, बिंदु भूषण प्रसाद, अरुण कुमार, प्रकाश कुमार, रमेश प्रसाद, देवरानी कुमारी, शैलेंद्र कुमार सिं...