गोड्डा, जून 18 -- गोड्डा। परिवार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया गया है। इस अभियान के पहले दिन सोमवार को पारिवारिक विवाद से संबंधित तीन मामले का निष्पादन किया गया जबकि दूसरे दिन मंगलवार को एक मामला का निपटारा हुआ। यह विशेष मध्यस्थता अभियान 16 जून से शुरू हुई जो 20 जून तक जारी रहेगा। परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि मामले के त्वरित व चिर स्थाई निदान को लेकर मध्यस्थता उपयुक्त मंच है। मध्यस्थता के माध्यम से वर्षों से चल रहा विवाद मिनटों में समाप्त हो जाएगा। जरुरत है दोनों पक्षों को इगो त्यागकर एक मंच पर आने की। मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर मध्यस्थ उग्रेश झा, जितेन्द्र दुबे, नूतन तिवारी, शादिक अहमद, धर्मेन्द्र नारायण, राजकुमार घोष, रीना डे, अजय क...