लातेहार, जुलाई 29 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के बाजारटांड़ में संचालित बिना निबंधित के जीनियस कान्वेंट पब्लिक आवासीय विद्यालय में एक आठ वर्षीय छात्र की मौत के बाद भी विभाग सोया हुआ है। जबकि घटना तीन दिन पूर्व हुई थी। इधर सोमवार को भी विद्यालय नियमित रूप से संचालित रहा और पठन-पाठन हुआ। इधर स्कूल प्रबंधन के लापरवाही से हुई इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई जांच नहीं होना विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। विधायक प्रतिनिधि रविराज ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो जाती है। इसकी जानकारी विभाग को होने के बाद भी कोई विभागीय कार्रवाई नहीं होना समझ से परे हैं। उन्होंने बताया कि लातेहार जिले में 50 से अधिक बिना निबंधन के निजी विद्यालय धड़ल्ले से संचालित है जबकि जिले भर में मात्र 144 विद्यालय के पास अपना एप्लीक...