कौशाम्बी, जून 8 -- करारी कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में शनिवार की सुबह मामूली बात पर पिता-पुत्र की पिटाई की गई। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी व उसकी बहनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आजाद नगर मोहल्ला निवासी मो. बन्ने उर्फ दुल्लन पुत्र स्व. साबिर ने बताया कि शुक्रवार को उसके मकान की लाइट खराब हो गई थी। इसे ठीक करने के लिए लाइनमैन को बुलाया था। इसी बीच पड़ोसी असद पुत्र सैयद अब्बास वहां पहुंच गया और रंजिशन लाइट ठीक करने से लाइनमैन को मना करने लगा। इसको लेकर बहस हो गई। आरोप है कि शनिवार की सुबह विपक्षी असद ने फिर से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अपनी बहन अजमुन, सबीना व रजिया के साथ मिलकर पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे बेटे कल...