बागपत, जून 17 -- भड़ल गांव में मामूली कहासुनी को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में चार लोगों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बिनौली सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से एक युवक मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी। भड़ल गांव निवासी याकूब का बेटा आमिल दुकान से दूध लेने गया तो रास्ते मे फैजान से मामूली कहासुनी हो गई। जो बाद में मारपीट में बदल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने समझा कर मामला शांत करा दिया, लेकिन फिर फैजान पक्ष के दर्जनों लोगों ने धारदार हथियार व लाठी डंडो के साथ आमिल के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में मौ.कामिल आदिल पुत्रगण नफीस,आमिल,आफताब पुत्रगण याकूब घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिनौली सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से कामिल को मेरठ अस्पताल रैफर क...