सासाराम, मार्च 16 -- काराकाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के करूप गोपालपुर गांव स्थित ससुराल में दो साढ़ू आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि शनिवार को एक साढ़ू ने दूसरे के उपर कार चढ़ाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दोनों संझौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि करूप गोपालपुर निवासी हरिनंदन सिंह की तीन पुत्रियां हैं। कोई पुत्र नहीं होने के कारण मृतक सुभाष के परिवार को अपने पास रखते थे। मृतक सुभाष अपने ससुराल में ही रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिछले वर्ष ही अपने एक पुत्र की शादी भी यहीं से की थी। इन सभी चीजों से चीढ़ रहे और ससुराल की संपत्ति पर आंख जमाए बैठे आरोपित ने रास्ते में कांटे बन रहे साढ़ू को कार से टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं घटना को ल...