देवरिया, जुलाई 1 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। सलेमपुर में लेखपाल व पत्रकारों के विवाद का मामला तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को देवरिया शहर के सुभाष चौक पर पत्रकारों ने लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर न केवल प्रदर्शन किया, बल्कि चार घंटों तक धरना दिया। उधर सलेमपुर में लेखपालों ने तहसीलदार व सीओ को गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रक सौंपा। जबकि तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सदानंद कुशवाहा से मिलकर लेखपालों ने पत्रक सौंपा। जिसके बाद अध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल के नेतृत्व में पत्रकारों ने सुभाष चौक पर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि यदि पीड़ित पत्रकारों को न्याय नहीं मिला तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किसी भ...