शामली, जुलाई 3 -- युवती ने पुलिस को तहरीर देकर अपने ही पड़ोस के युवक पर निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। मामले को लेकर पुलिस हरकत में आई तो युवक ने पीड़िता से निकाह करने का प्रस्ताव रख दिया। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद युवती का निकाह कर दिया गया। उक्त मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने परिजनों के साथ थाने जाकर तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोस का एक युवक पिछले तीन वर्षों से अपने प्रेम जाल में फंसा कर निकाह का झांसा देते हुए दुष्कर्म करता रहा। जब पीड़िता युवती ने युवक से निकाह करने का दबाव बनाया तो उसने मना कर दिया। जिससे नाराज होकर युवती व उसके परिजनो ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर देते आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी। घटना के संबंध में पुलिस ने...