शामली, दिसम्बर 23 -- जिजौंला में ग्राम सभा एवं मनरेगा योजना के अन्तर्गत बनी 53 मीटर की सीसी सडक का पंचायत सदस्य के नाम का शिलापट लगाकर फीता काटने का मामला तूल पकड़ता देख मंगलवार में शिलापट उखाड़ दिया गया है। ऊन ब्लॉक की ग्राम पंचायत जिजौला में 53 मीटर की एक सडक का निर्माण मनरेगा के अन्तर्गत किया गया था। जिस पर कुल सवा दो लाख की लागत आई थी। सडक का निर्माण पूरा होने व आगामी ग्राम पंचायत चुनाव का फायदा उठाने के लिए ग्राम पंचायत सदस्य गुरफान के नाम पर शिलापट लगा दिया। फीता काटकर सड़क का लोकार्पण भी किया गया। ग्राम प्रधान की शिकायत पर डीपीआरओ संदीप अग्रवाल सेामवार को गांव मे पहुंचे और शिकायत को सही पाया गया। उन्होंने इसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। इसके चलते गरुवार को शिलापट उक्त स्थल से उखाड़ दिया गया है। ग्राम प्रधान आदिल राणा का कहना है ...