लखीसराय, नवम्बर 17 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव स्थित मुख्य सड़क पर 10 अक्टूबर को सड़क दुर्घटना में पीड़ित सोनू कुमार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सदर अस्पताल के ब्लड बैंक से 16 हजार रुपए लेकर एक यूनिट खून उपलब्ध कराने के मामला उजागर होने के एक माह बाद भी स्वास्थ्य विभाग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तो दूर उन्हें चिन्हित भी नहीं कर पाया है। पैसे देकर खून खरीदने की बात करने वाले परिजन भी अब बिना पैसे के खून लेने की बात कह रहे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि परिजन से खून के बदले तय अनिवार्य प्रोसेसिंग मनी भी नहीं लेने की बात कही जा रही है। जो कहीं ना कहीं मामले को पूरी तरह संदेहास्पद बना रहा है। नियमित अंतराल पर सामूहिक रूप से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के माध्यम से ब्लड डोनेट करने वाले संस्था मां बाला त्रि...