अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में यातायात और परिवहन विभाग के कुल 13206 ई-चालान समाप्त होंगे। इनमें एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच नो-पार्किंग, नो हेलमेट, ओवरस्पीड से वाहन चलाने आदि के चालान शामिल हैं। चालान माफ किए जाने से वाहन स्वामियों को काफी राहत मिलेगी। एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक के गैर-कर ई-चालान माफ किए जाने के परिवहन विभाग के निर्णय के बाद वाहन स्वामियों को काफी राहत मिलने जा रही है। जिले में नो हेलमेट, नो पार्किंग, ओवर स्पीडिंग आदि के कुल 13206 चालान माफ किए जाएंगे। चालान जल्द ही परिवहन विभाग के पोर्टल से पूरी तरह समाप्त हो जाएंगे। इससे फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट, वाहन ट्रांसफर और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनवाने वाले वाहन स्वामियों की अडचन दूर हो जाएगी। गौरतलब है कि विभागीय पोर्टल पर ई-चालान...