चंडीगढ़, अप्रैल 29 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में भाजपा नेता को मंच पर जाने से रोकना डीएसपी जितेंदर राणा को इतना भारी पड़ गया कि उनसे नेताजी ने माफी मंगवा ली। यही नहीं सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह की सार्वजनिक माफी एक पुलिस अधिकारी से मंगवाने की आलोचना हो रही है। वाकया यह था कि हरियाणा के सिरसा में सीएम नायब सिंह सैनी का एक कार्य़क्रम था। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता मनीष सिंगला भी मौजूद थे और वह मुख्यमंत्री के मंच की ओर बढ़ने लगे। तभी वहां मौके पर मौजूद डीएसपी जितेंदर राणा ने उन्हें रोक दिया। इस छोटी सी बात को नेताजी ने अपने अपमान के तौर पर लिया और सार्वजनिक माफी के बाद ही मुद्दा खत्म हुआ। मनीष सिंगला ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल के बेटे हैं। वह सिरसा के बड़े कारोबारियों में गिने जाते ह...