गुड़गांव, जुलाई 21 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। फोन चोरी के मामले में पकड़े जाने और माफी मंगवाने से नाराज होकर 16 वर्षीय नाबालिग ने सात वर्षीय मासूम बच्चे की कैंची से वार कर बेरहमी से हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को रविवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल कैंची भी बरामद कर ली गई। यह घटना 20 जुलाई को तब सामने आई जब बिलासपुर पुलिस थाना को गांव कलवाड़ी, केएमपी के नजदीक एक बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस टीम वहां पहुंची तो सात वर्षीय आशीष का शव मिला। उसकी छाती और माथे पर गहरे चोट के निशान थे। मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि वे परिवार सहित फतेहपुर गांव में किराए पर रहते हैं। पति-पत्नी दोनों एक कंपनी में काम करते हैं। 19 जुलाई को आशीष खेलने गया था, लेकिन लौटा नहीं। 20 जुलाई को केएमपी के पास...