झांसी, मार्च 11 -- योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुख्यमंत्री बनने के बाद 2017 में जब पहली बार बुंदेलखंड आया तो यहां की जनता से वादा किया था कि क्षेत्र को दंगाइयों और माफियाओं से मुक्ति दिलाऊंगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने यह कर दिखाया है। बुंदेलखंड ही नहीं पूरा प्रदेश माफियाओं से मुक्त हो चुका है। मंगलवार को क्राफ्ट मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लोगों से अपील की कि अब दंगाइयों और माफियाओं को दोबारा बुंदेलखंड की धरती पर कदम मत रखने देना, नहीं तो आने वाली पीढ़ी कोसेगी। मुख्यमंत्री यहां युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को लोन वितरित करने के साथ ही स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी सेंटर का उद्धाटन करने आए थे। मुख्यमंत्री ने कहा, आज से आठ साल पहले के बुंदेलखंड में हताशा और दिलाशा थी। खनन माफियाओं के शिकंजे में फंसा बुंदेलखंड...