गोरखपुर, जून 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के 68 माफिया की सूची में शामिल सुधीर सिंह की तलाश में गोरखपुर के अलावा आसपास के जिले व लखनऊ में भी पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। लेकिन अब तक उसका कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। 27 मई की रात खजनी क्षेत्र में हुई जानलेवा हमले की वारदात के बाद से फरार सुधीर सिंह ने दो दिन पहले अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह पुलिस अभिरक्षा में दिख रहा है। इस पोस्ट के बाद पुलिस महकमे ने तलाश और तेज कर दी है। उधर, यह भी सवाल खड़ा हो गया है कि जब सुधीर फरार है तो फिर वह फोटो अपलोड कैसे हुई? क्या यह गुमराह करने की चाल है या कोई सोची-समझी योजना? पुलिस के आला अधिकारी भी इस सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। सुधीर की ओर से की गई पोस्ट पर उसके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर जबरदस...