महाराजगंज, फरवरी 26 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने विधानसभा में गुंडा व माफिया शब्द के प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे सदन में इस शब्द का प्रयोग करने वाले विधायक को लीगल नोटिस भेजेंगे, क्योंकि जिस क्षेत्र के बारे में कहा गया है उस क्षेत्र के वे भी विधायक रह चुके हैं। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर विधानसभा के रिकॉर्ड से माफिया शब्द को निकाले जाने की मांग करेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि सदन में 40 साल से माफियाराज शब्द कहा गया है, जिससे वे आहत हैं। जबकि इस समय क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर मिट्टी खनन का कारोबार हो रहा है। डूडी नदी तक सुरक्षित नहीं रह गई है। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश माफिया से मुक्त करने के दावे की सच्चाई दिख रही है...