गोरखपुर, जुलाई 8 -- गोरखपुर। माफिया विनोद उपाध्याय के भाई जयप्रकाश समेत जिले के 12 अपराधियों की एसएसपी राज करन नय्यर ने हिस्ट्रीशीट खोली है। सूची में शामिल अपराधियों पर डकैती, गैंग्स्टर, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश, फर्जीवाड़ा, चोरी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई स्थानीय थाना पुलिस की रिपोर्ट पर की गई है। जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली है उसमें गीडा क्षेत्र के जुडियान गांव निवासी अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ टिंकु, रामाशीष चौहान, हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के दरघाट निवासी हरिराम पासवान, निवासी दरघाट, इसी थाना क्षेत्र के भैंसहीया गांव के मनोज यादव, चौरीचौरा थाना क्षेत्र के खैराबाद निवासी अमन सोनकर, बेलघाट के बघाड़ गांव में रहने वाले सुनील सिंह, सहजनवां के पिपरा में रहने वाले राकेश गौतम, चिलुआताल थाना क्षेत्र के कुशहरा गांव में रहने वाले ...