गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रॉपर्टी डीलर से जमीन हथियाने के लिए उसके घर पर फायरिंग कराने के मामले में फरार मारे गए माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय पर इनाम घोषित कर दिया गया। फरार संजय की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम रखा गया है। इसके अलावा चार पशु तस्करों पर भी एसएसपी ने इनाम घोषित किया है। जानकारी के मुताबिक, 18 फरवरी को आरोपित अंकित पासवान ने खुद को माफिया विनोद उपाध्याय का भाई बताते हुए श्रीरामपुरम कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर अंकु शुक्ल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद 23 फरवरी को गौरव पांडेय और अंबिका पासवान ने उनके घर पर जाकर गोली चलाने की कोशिश की, जो विफल रही। 24 फरवरी को फिर से दोनों वहां पहुंचे और इस बार अंबिका ने कार पर गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवा...