जयपुर, मई 24 -- राजस्थान के ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें दबंगों ने एक व्यक्ति को जेसीबी मशीन से उल्टा लटकाकर अमानवीय यातनाएं दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह कुछ लोग एक व्यक्ति को जेसीबी से उल्टा लटका कर बेरहमी से मारते-पीटते हैं। घटना के सामने आने के बाद विपक्षी नेताओं ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि "राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता पूछ रही है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा यह डरावना खेल कब रुकेगा?" उन्होंने इस मामले ...