गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मऊ के निवासी माफिया रमेश सिंह काका को गोरखपुर जेल प्रशासन ने लेने से इनकार कर दिया। सोमवार की रात में नैनी जेल से लाए गए रमेश को लौटा दिया गया। दरअसल, 2018 में प्रशासनिक आधार पर काका को गोरखपुर जेल से नैनी जेल भेजा गया था और नियमानुसार प्रशासनिक आधार पर हटाए गए किसी भी बंदी को शासन की पूर्व अनुमति के बिना उसी जेल में दोबारा नहीं रखा जा सकता। जानकारी के मुताबिक, मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कैथवली गांव निवासी रमेश सिंह काका हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी सहित तीन दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। पूर्वांचल के कई जिलों में काका कुख्यात अपराधी और माफिया के रूप में जाना जाता है। 17 नवंबर 2017 को उसे आज़मगढ़ जेल से गोरखपुर लाया गया था, क्योंकि वहां उसने जेल में पूर्व मंत्री अंगद यादव से विव...