लखनऊ, जुलाई 7 -- अगस्त में इन मकानों के आवंटन के लिए बुकिंग खोलेगा प्राधिकरण, एलडीए को हाईकोर्ट से मिली राहत लखनऊ। प्रमुख संवाददाता माफिया मुख्तार अंसारी के डालीबाग बगंले को ध्वस्त करने के बाद उस पर बनाए जा रहे पीएम आवास के मकानों का आवंटन गरीबों को किया जाएगा। इसके लिए अगस्त में बुंकिंग खोली जाएगी। सभी 72 फ्लैटों में से 56 की फिनिशिंग हो चुकी है। 16 फ्लैटों की फिनिशिंग होनी है। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम पर डालीबाग में बंगला बना हुआ था। यह बंगले सरकारी निष्क्रांत सम्पत्ति पर बने थे। एलडीए ने करीब तीन वर्ष पहले इसे ध्वस्त करा दिया था। इसके बाद इस पर पीएम आवास योजना के फ्लैटों के निर्माण की मंजूरी दी गयी थी। एलडीए इस जमीन पर 72 ईडब्ल्यूएस के पीएम आवास योजना के फ्लैट बना रहा है। इसमें से लगभग सभी फ्लैट बन चुके हैं। 56 फ्लैटों की ...