लखनऊ, जनवरी 13 -- डीजीपी ने समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिए सभी जिलों में लागू किया जाएगा हादसों को कम करने का अभियान पुलिस मंथन के 11 सत्रों में सामने आए प्रस्तावों को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी लखनऊ, विशेष संवाददाता सभी जिलों में अपराध नियंत्रण और बेहतर कानून-व्यवस्था रखने के लिए माफिया व अन्य अपराधों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करने में कोई ढिलाई न की जाए। अगर इसमें किसी अफसर की लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सड़क हादसों को कम करने के लिए 20 जिलों में चलाए गए अभियान (जीरो फैटलिटी डिस्ट्रिक्ट ) के सफल होने पर इसे प्रदेश के अन्य 55 जिलों में भी लागू किया जाएगा। डीजीपी राजीव कृष्ण ने ये निर्देश मंगलवार को समीक्षा बैठक में दिए। डीजीपी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन पुलिस मंथन के 11 सत्रों ...