नई दिल्ली, अगस्त 15 -- बिहार में अफसरों की भू माफिया के साथ मिली भगत से सरकारी जमीनों का बंदरबांट हो रहा है। मुजफ्फरपुर में कृषि विभाग की करोड़ों की जमीन गलत तरीके से बेच दी गई और राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए कांटी सीओ ने सरकारी जमीन की जमाबंदी क्रेता के नाम से कायम कर दी। मामला उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया है। डीएम सुब्रत सेन ने जांच शुरू कर दिया है तो झंडोत्तोलन करने पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कांटी सीओ और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि कृषि विभाग की जमीन का गलत कागज बना कर बेचने वाले बचेंगे नहीं। इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कांटी में कृषि विभाग की जमीन बेचे जाने और इसकी जमाबंदी कायम करने के मामले में जिलाधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी गई ह...