मुजफ्फर नगर, जनवरी 29 -- मुजफ्फरनगर। माफिया डॉन एक लाख के इनामी बदमाश सुशील मूंछ के बेटे और शार्प शूटर से पुलिस की मन्सूरपुर क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने से दोनों घायल हो गए। सोमवार को माफिया डॉन के बेटे ने साथी के साथ मिलकर व्हाट्सएप कॉल के जरिये डेवलपमेंट प्रोजेक्ट कंपनी के मैनेजर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। मंगलवार को दोनों भागने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि सोमवार को मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट कंपनी के मैनेजर से व्हाट्सएप कॉल के जरिये कुख्यात सुशील मूंछ के बेटे अक्षयजीत उर्फ मोनी और गैंग के शूटर अमरदीप उर्फ भोलू निवासीगण मथेडी थाना रतनपुरी ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ब...