गोरखपुर, अप्रैल 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर थाना क्षेत्र में प्रापर्टी डीलर अंकु शुक्ल के घर फायरिंग के मामले में पुलिस ने माफिया विनोद के भाई ही नहीं बल्कि भाभी को भी नामजद कर दिया है। पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपित गौरव पांडेय ने यह खुलासा किया कि उसने माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय के इशारे पर फायरिंग की थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने संजय की तलाश तेज कर दी है। वहीं उससे पूछताछ के बाद संजय की पत्नी को भी इसमें आरोपित बनाया गया है। सूत्रों की मानें तो संजय ने न्यायालय में आत्मसमर्पण की अर्जी दी है, ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। वहीं, क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस की टीम उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। जांच के दौरान पता चला कि संजय उपाध्याय की पत्नी की भूमिका भी इस मामले में संदिग्...