प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने पीपलगांव में अभियान चलाया और यहां पर लगभग चार करोड़ रुपये की 10 बिस्वा जमीन माफिया के कब्जे से मुक्त कराई। जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि माफिया अतीक अहमद के गुर्गे बिल्डर मो. मुस्लिम ने जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग कराई है। हालांकि मौके पर कोई नहीं मिला। जमीन खतौनी में बंजर के खाते में दर्ज थी। अफसरों ने कब्जा करने वालों के खिलाफ जांच शुरू करा दी है। प्रमाण मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के पास शिकायत आई थी कि पीपलगांव में अच्छी लोकेशन पर 10 बिस्वा जमीन पर माफिया अतीक अहमद के गुर्गे रहे बिल्डर मो. मुस्लिम ने कब्जा कर लिया है। वो अवैध प्लाटिंग करके जमीन को बेच रहा है। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी न...