प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में जिन नाविकों के सेवा भाव और कमाई की तारीफ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं, वो 10 महीने बाद अब जीविका चलाने के लिए परेशान हैं। नदी माफिया छोटे नाविकों से नाव चलाने के एवज में गुंडा टैक्स वसूल कर रहे हैं और रंगदारी न देने पर नाव तोड़ने व जान से मारने की धमकी देते हैं। इसस नाराज नाविकों ने सोमवार को एडीएम सिटी कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों ने झूंसी के 50 से अधिक लोगों का नाम देकर कहा कि यह सभी दबंग हैं। उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस उनसे ही मिली है और हर बार परेशान नाविकों को ही दबाया जाता है। नाविकों ने बताया कि दबंगों ने जीना मुहाल कर दिया है। जब उन्हें गुंडा टैक्स नहीं दिया जाता है तो वो नाव तक तोड़ देते हैं। कैसे-तैसे करके एक न...