संवाददाता, जुलाई 18 -- माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद उसकी विवादित संपत्तियों पर भूमाफियाओं की नजर है। यहां तक कि कटहुला गौसपुर में करोड़ों की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग का एक महीने पहले अज्ञात के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस की विवेचना में पूर्व प्रधान अजय पाल उर्फ नन्हा पाल के अवैध प्लाटिंग करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मुकदमे में नन्हा पाल का नाम दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। माफिया अतीक अहमद ने अवैध तरीके से अर्जित धन से मानपुर थाना लालापुर निवासी राजमिस्त्री हुबलाल के नाम पर गौसपुर कटहुला में करोड़ों रुपये मूल्य की जमीन खरीदी थी। धूमनगंज थाने में वर्ष 2020 में गैंगस्टर एक्ट बनाम अतीक अहमद व अन्य पर जमीन कुर्क की कार्रवाई की गई थी। पुलिस आयुक्त ने न्यायालय के आदेश पर मौजा कटहुला गौसपुर में कुल 16 अलग-...