पटना, जुलाई 12 -- बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों को लेकर नीतीश सरकार चौतरफा घिरती हुई नजर आ रही है। अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने ही बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जमीन, बालू और शराब माफिया के गठजोड़ और पुलिस-प्रशासन की कमजोर कड़ी की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन कथित कारोबारियों की हत्याएं हो रही हैं, वे व्यवसायी नहीं बल्कि जमीन और बालू माफिया हैं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आपराधिक घटनाओं के बाद पूरी कार्रवाई हो रही है। सरकार पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून व्यवस्था का पालन कराने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे। सिन्हा ने आपराधिक घटनाओं में विपक्षी ...